वीडियो डेस्क। नासा (NASA) के सेंटर फॉर नियर-अर्थ ऑब्जेक्ट स्टडीज ने बताया है कि एक 1.5 किलोमीटर बड़ा उल्का पिंड (Asteroid) तेजी से धरती की तरफ आ रहा है। ये उल्का पिंड 21 मई को धरती की कक्षा में प्रवेश करेगा। ये उल्का पिंड 16 जनवरी 1997 को पहली बार नज़र में आया था और तभी से नासा ने इसे
वीडियो डेस्क। नासा (NASA) के सेंटर फॉर नियर-अर्थ ऑब्जेक्ट स्टडीज ने बताया है कि एक 1.5 किलोमीटर बड़ा उल्का पिंड (Asteroid) तेजी से धरती की तरफ आ रहा है। ये उल्का पिंड 21 मई को धरती की कक्षा में प्रवेश करेगा। ये उल्का पिंड 16 जनवरी 1997 को पहली बार नज़र में आया था और तभी से नासा ने इसे अलर्ट पर डाला हुआ है। ऐसे 2000 से ज्यादा उल्का पिंड है जिन्हें नासा की संस्थाएं ट्रेक कर रहीं हैं। हालांकि इस उल्का पिंड से किसी भी तरह के नुकसान का कोई अनुमान नहीं है।
नासा के मुताबिक इस उल्का पिंड का आकार 670 मीटर से 1.5 किलोमीटर के बीच है। इसकी लंबाई 4921 फीट जबकि चौड़ाई 2198 फीट मापी गयी है। ये अपोलो क्लास का उल्का पिंड है जिसका नाम नासा ने 'नियो; रखा है। ये गुरूवार 21 मई को शाम 9:45 बजे धरती की कक्षा में प्रवेश करने वाला है। नासा के अनुमान के मुताबिक इस उल्का पिंड की गति 11.68 किलोमीटर प्रति सेकेंड या फिर 26,127 मील प्रति घंटा के आस-पास होगी।