हजार साल में एक बार दिखाई देता है धूमकेतु, सूर्यास्त के बाद आसमान में गड़ा लें नजर

वीडियो डेस्क। 12 जुलाई से अगस्त तक सूर्यास्त होते ही आसमान में एक अद्भुत नजारा दिखाई देगा। हजार साल में एक बार दिखने वाला धूमकेतु NEOWISE आसमान में दिखने वाला है। अच्छी बात ये है कि ये उत्तरी गोलार्ध पर रहने वाले लोग इसे देख सकेंगे। यानी भारत के लोग भी NEOWISE को देख पाएंगे। NEOWISE सूर्य से 44 मिलियन किलोमीटर नजदीक से गुजर चुका है। 

वीडियो डेस्क। 12 जुलाई से अगस्त तक सूर्यास्त होते ही आसमान में एक अद्भुत नजारा दिखाई देगा। हजार साल में एक बार दिखने वाला धूमकेतु NEOWISE आसमान में दिखने वाला है। अच्छी बात ये है कि ये उत्तरी गोलार्ध पर रहने वाले लोग इसे देख सकेंगे। यानी भारत के लोग भी NEOWISE को देख पाएंगे। NEOWISE सूर्य से 44 मिलियन किलोमीटर नजदीक से गुजर चुका है। यह दूरी मरकरी से सूर्य की दूरी से भी कम है। तब से यह धीरे-धीरे हर रोज क्षितिज के करीब पहुंच रहा है। जुलाई महीने के बीच में सूर्यास्त के तुरंत बाद ये दिखाई देगा। NEOWISE धूमकेतू 22-23 जुलाई को धरती के सबसे नजदीक होगा। इस समय ये धरती से 200 मिलियन किलोमीटर दूर है। लेकिन, 22-23 जुलाई को इसकी दूरी सिर्फ 100 मिलियन किलोमीटर होगी। हालांकि ये दूरी भी चांद की दूरी से 200 गुना ज्यादा होगी।
 

01:0965 लाख के नोटों और सिक्कों से सजा गणपति का दरबार, क्या आपने देखा बेंगलुरु के मंदिर का वायरल वीडियो02:17वीडियो: इन 5 तरीकों से रखें अपने बच्चे को मोबाइल फोन से दूर, कुछ ही दिन में दूर हो जाएगी लत01:02वीडियो: Ganesh Chaturthi पर माधुरी से लेकर रुबीना दिलैक तक इन दीवा के लुक को करें कॉपी06:26हरियाली तीज पर गुलाब की तरह खिल उठेगा चेहरा, सुहागिनें आजमाएं 6 Makeup Tips02:07Diwali 2022: गहनों पर कितना लगता है मेकिंग चार्ज और GST, खरीदने से पहले याद रखें ये 3 बातें 02:19शरद पूर्णिमा: आज की रात का गर्भ से है गहरा कनेक्शन, प्रेग्नेंट महिला जरूर करें ये काम01:59स्वर्ग से उतरी अप्सरा लगीं IAS अतहर की पत्नी, देखें शादी का Video 00:56नए हेयर कलर और हेयरकट के साथ IAS टीना डाबी ने शेयर किया Video, मिनटों में हुआ वायरल 01:42चाहते हैं भाई हो जाएं मालामाल तो इस राखी बहनें ऐसे मनाएं रक्षाबंधन, बदल जाएगी भाई की किस्मत 01:20Video: भारत में आज ठीक इतने बजे आसमान में दिखाई देगा अद्भुत नजारा, इस बार किया मिस तो फिर लंबा होगा इंतजार