वीडियो डेस्क। दुनिया भर मे कोरोना वायरस का कहर जारी है। इतना ही नहीं करोनो हर रोज अपना रूप बदल रहा है। पहले खांसी जुकाम और इनफेक्शन कोरोना वायरस के लक्षण थे। लेकिन अब इन लक्षणों में एक नया रूप जुड़ गया है।
वीडियो डेस्क। दुनिया भर मे कोरोना वायरस का कहर जारी है। इतना ही नहीं करोनो हर रोज अपना रूप बदल रहा है। पहले खांसी जुकाम और इनफेक्शन कोरोना वायरस के लक्षण थे। लेकिन अब इन लक्षणों में एक नया रूप जुड़ गया है। अब विश्व स्वास्थ्य संगठन यानि कि WHO ने कोरोना वायरस के दूसरे नए लक्षण बताकर पूरी दुनिया को सचेत करने के साथ ही लोगों की चिंता बढ़ा दी है। WHO के विशेषज्ञों की मानें तो किसी व्यक्ति को बोलने में परेशानी और चलने में दिक्कत होना भी कोरोना वायरस का एक गंभीर लक्षण है।
इस संबंध में विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेषज्ञों ने बताया कि अगर किसी शख्स को बोलने में परेशानी होने के साथ ही चलने-फिरने में दिक्कत हो रही है, तो उस व्यक्ति को तुरंत ही डॉक्टर के पास ले जाना चाहिए। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, “कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित अधिकांश लोगों में सांस लेने में हल्की परेशानी देखने को मिल सकती है। अच्छी बात यह है कि ऐसे मरीज बिना किसी विशेष इलाज के स्वस्थ हो जाएंगे।