5 वायरल खबरें : बीजेपी विधायक की बेतुकी दुआ, एक हाथ-पैर नहीं फिर भी किया गरबा


अजमेर की अनुष्का राठौड़ का वीडियो वायरल हो रहा है। बचपन में एक हादसे में उन्होंने अपना एक हाथ और एक पैर खो दिया लेकिन उस हादसे ने और भी ज्यादा मजबूत बना दिया है।हर साल अजमेर में होने वाले नवरात्रि के जश्न में उन्हें गरबा परफॉर्म करने से कोई रोक नहीं सका है। अनुष्का ने जोश के साथ गरबा परफॉर्म किया। बचपन के हादसे के बावजूद डांस के प्रति दीवानगी कम नहीं हुई है।
अनुष्का के जज्बे को सलाम

खबर-1

एक हाथ-पैर नहीं, फिर भी शानदार तरह किया गरबा
अजमेर की अनुष्का राठौड़ का वीडियो वायरल हो रहा है। बचपन में एक हादसे में उन्होंने अपना एक हाथ और एक पैर खो दिया लेकिन उस हादसे ने और भी ज्यादा मजबूत बना दिया है।हर साल अजमेर में होने वाले नवरात्रि के जश्न में उन्हें गरबा परफॉर्म करने से कोई रोक नहीं सका है। अनुष्का ने जोश के साथ गरबा परफॉर्म किया। बचपन के हादसे के बावजूद डांस के प्रति दीवानगी कम नहीं हुई है।
अनुष्का के जज्बे को सलाम

खबर-2
बीजेपी विधायक का वीडियो आया सामने, जनता को बीमार करने की मांगी दुआ
 राजस्थान  के कोटा जिले के रामगंजमंडी से बीजेपी विधायक मदन दिलावर का एक वीडियो  सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें करोड़पति विधायक दिलावर देवी मां के सामने प्रार्थना कर रहे हैं. जिसमें वो सिंगल यूज प्लास्टिक  का इस्तेमाल करने वालों और गंदगी फैलाने वालों को बीमार करने और उनके घरवालों के हाथ तोड़ देना, पैर तोड़ देने की दुआएं मांग रहे हैं
...ये क्या बोल गए विधायक साहब

खबर-3
कुछ जगहों पर ऐसे भी नालियों के पास तैयार होता है आपका फास्ट फूड
जालंधर का  यह वीडियो आपको अलर्ट करता है।  जालंधर की 120 फीट रोड स्थित किसी दुकान का बताया जाता है। इसमें आप साफ देख सकते हैं कि नूडल्स किस पानी से बनाया जा रहा है। जहां नूडल्स और अन्य सामग्री रखी है, वहां कितनी गंदगी है। सतर्कता इसी में है कि आप ऐसी जगह जाएं, जहां का दुकानदार अपने ग्राहकों की सेहत को नजरअंदाज न करता हो। 
वीडियो देखकर हो जाएं अलर्ट

खबर-4
बेटे की हरकतों से परेशान करीना ने लगाई डांट तो भड़क उठे तैमूर
 करीना और तैमूर का हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें करीना किसी बात पर बेटे तैमूर को टोकती नजर आ रही हैं। करीना इशारे से तैमूर को वो काम करने से मना करती हैं। हालांकि नटखट तैमूर कहां मानने वाले थे। थोड़ी ही देर में तैमूर मां के पास आते हैं और उन्हें डांटते हुए किक मारने लगते हैं। 
तैमूर ने लगाई मां करीना को डांट


खबर-5
बॉलीवुड गाने पर जमकर नाचे निक जोनस, वीडियो हो रहा वायरलप्रियंका चोपड़ा ने जब से निक जोनस से शादी की है लगता है उन्हें भी बॉलीवुड का दीवाना बना दिया है। निक जोनस  बॉलीवुड गानों पर डांस करते नजर आते हैं। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह निक जोनस आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा के गाने ‘मोरनी बनकर’पर डांस कर रहे हैं।   
‘मोरनी बनकर’ पर निक का जबर्दस्त डांस
 

05:32मनमोहन सिंह के निधन के बाद वायरल हो रहा नवजोत सिद्धू का वीडियो, मांगी थी माफी06:16Year Ender 2024: मोदी की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास06:07Video: 'राहुल बहुत पास आए और...' महिला सांसद फांगनोन कोन्याक ने लगाया गंभीर आरोप01:41'... तो मैं अलग क्यों रहती' अतुल की पत्नी निकिता ने तोड़ी चुप्पी, खेला नया दांव01:48अतुल सुभाष केस में फिल्मी स्टाइल में हुई गिरफ्तारी, जानें पूरी कहानी02:02अतुल सुभाष केस में पत्नी निकिता के परिवार ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्या है सच02:12Supreme Court: दलित पिता और मां की जाति अलग, बच्चों को मिलेगा आरक्षण का लाभ?06:53पप्पू यादव ने गिनाई रेलवे की कमियां, रेलमंत्री ने पकड़ लिया अपना सिर - Video34:55वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe का Exclusive Interview, भारत से है खास रिश्ता01:35जब बहन प्रियंका की संसदीय पारी से पहले फोटोग्राफर बन गए राहुल गांधी- Video