5 वायरल खबरें: 'चचा' के ठुमके, शख्स की गर्दन में लिपट गया अजगर और तमंचे पर डिस्को

उत्तराखंड के हरिद्वार में एक शख्स दो बंदूकों के साथ नाचता नजर आया।  शख्स के नाचने का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें वह अभिनेता संजय दत्त की फिल्म खलनायक के एक गाने पर 2 बूंदकों को हाथ में लेकर नाचता हुआ दिख रहा है। वीडियो के वायरल होने पर पुलिस जांच में जुटी है।

वायरल -1 संजय दत्त की फिल्म के गाने पर शख्स ने किया 2 बंदूक लेकर डांस 
उत्तराखंड के हरिद्वार में एक शख्स दो बंदूकों के साथ नाचता नजर आया।  शख्स के नाचने का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें वह अभिनेता संजय दत्त की फिल्म खलनायक के एक गाने पर 2 बूंदकों को हाथ में लेकर नाचता हुआ दिख रहा है। वीडियो के वायरल होने पर पुलिस जांच में जुटी है।

वायरल-2'गोरी तोर चुनरी बा लाल लाल रे'  पर बुजुर्ग के डांस का वीडियो वायरल 
 सोशल मीडिया पर वैसे तो कई वीडियो वायरल होते हैं। लेकिन हाल ही में एक बुजुर्ग के डांस का वीडियो सामने आया है। बुजुर्ग अपनी मस्ती में मस्त होकर जबर्दस्त डांस कर रहे हैं। देखने में ऐसा लग रहा है कि इनकी उम्र 60 साल होगी लेकिन जोश देखने लायक। भोजपुरी सॉन्ग 'गोरी तोर चुनरी बा लाल लाल रे'  पर किए इनके डांस को लोग खूब पसंद कर रहे हैं

वायरल-3 सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के नन्हे फैन का वीडियो वायरल
वीडियो में एक्ट्रेस की गोद में बैठा बच्चा मैगज़ीन में पीएम की तस्वीर देख मोदीजी कहते सुना जा रहा है। बच्चे की तोतली आवाज ने वीडियो को और मजेदार बना दिया। एक्ट्रेस द्वारा ट्वीट किये जाने के बाद पीएम ने भी इसे रीट्वीट किया। साथ ही उन्होंने बच्चे को ढेर सारा आशीर्वाद भी दिया। उन्होंने एक्ट्रेस को भी बेहतरीन मेंटर बताया। फिलहाल ये वीडियो सोशल साइट्स पर छाया हुआ है। 


वायरल-4  शख्स की गर्दन में लिपटा अजगर, मुश्किल से बची जान 
केरल से बेहद हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। तिरुवनंतपुरम जिले में एक अजगर एक शख्स की गर्दन में लिपट गया। वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे अजगर आदमी का गला घोंटने की कोशिश कर रहा है और कैसे दूसरे लोग उसे खींचकर बचा रहे हैं। श्रमिकों का एक समूह तिरुवनंतपुरम जिले में नय्यर बांध में एक सहकारी कॉलेज के परिसर की सफाई कर रहा था।इस दौरान ये हादसा हुआ।


वायरल-5 फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की मुन्नी ने लगाई करवा चौथ की मेहंदी, शेयर की फोटो
आज देशभर की महिलाओं ने करवा चौथ का व्रत रखा है। फिल्म बजरंगी भाईजान फेम हर्षाली ने मेहंदी वाली पोस्ट शेयर कर सभी को करवा चौथ की बधाई दी है। तस्वीर में हर्षाली बेहद स्माइल करते हुए बेहद क्यूट लग रही हैं। फैंस इस क्यूट गर्ल की खूब तारीफ कर रहे हैं।

05:32मनमोहन सिंह के निधन के बाद वायरल हो रहा नवजोत सिद्धू का वीडियो, मांगी थी माफी06:16Year Ender 2024: मोदी की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास06:07Video: 'राहुल बहुत पास आए और...' महिला सांसद फांगनोन कोन्याक ने लगाया गंभीर आरोप01:41'... तो मैं अलग क्यों रहती' अतुल की पत्नी निकिता ने तोड़ी चुप्पी, खेला नया दांव01:48अतुल सुभाष केस में फिल्मी स्टाइल में हुई गिरफ्तारी, जानें पूरी कहानी02:02अतुल सुभाष केस में पत्नी निकिता के परिवार ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्या है सच02:12Supreme Court: दलित पिता और मां की जाति अलग, बच्चों को मिलेगा आरक्षण का लाभ?06:53पप्पू यादव ने गिनाई रेलवे की कमियां, रेलमंत्री ने पकड़ लिया अपना सिर - Video34:55वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe का Exclusive Interview, भारत से है खास रिश्ता01:35जब बहन प्रियंका की संसदीय पारी से पहले फोटोग्राफर बन गए राहुल गांधी- Video