5 वायरल खबरें : कोतवाल के सिर पर बैठा बंदर और पाकिस्तान से अमेरिका तक चली 'खास ट्रेन

कोलकाता में दुर्गा पूजा पंडाल में पुलिस कर्मचारी की ड्यूटी का ये वीडियो वायरल हो रहा है। लोगों की कतार को मैनेज कर रहे पुलिस कर्मचारी का नाम इलियास मियां  है। ब्लैक शर्ट पहने और खुद को बैरीकेडिंग पर बैलेंस कर बड़े अनोखे अंदाज में सीटी बजाकर भीड़ को संभाल रहे हैं।

खबर-1
दुर्गा पूजा पंडाल में पुलिस कर्मचारी ने की अलग अंदाज में ड्यूटी, वीडियो हुआ वायरल
कोलकाता में दुर्गा पूजा पंडाल में पुलिस कर्मचारी की ड्यूटी का ये वीडियो वायरल हो रहा है। लोगों की कतार को मैनेज कर रहे पुलिस कर्मचारी का नाम इलियास मियां  है। ब्लैक शर्ट पहने और खुद को बैरीकेडिंग पर बैलेंस कर बड़े अनोखे अंदाज में सीटी बजाकर भीड़ को संभाल रहे हैं। कोलकाता पुलिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है। 
भीड़ कंट्रोल करने का अनोखा अंदाज

खबर-2
यूपी में कोतवाली के अंदर प्रभारी निरीक्षक के सिर पर बैठा गया बंदर
उत्तर प्रदेश  के पीलीभीत में एक बंदर कोतवाली में जा पहुंचा। जब शहर कोतवाल अपने कार्यालय में बैठकर कामकाज में बिजी थे तभी अचानक ये बंदर  उनके सिर पर बैठ गया। बंदर को अंदर देख वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे भागने की कोशिश की. लेकिन उसने उत्पात मचाना।  बताया जा रहा है कि करीब 20 मिनट तक बंदर कोतवाल श्रीकांत द्विवेदी के सिर पर बैठा रहा।
कहीं देखी है ऐसे 'मंकी की चंपी

खबर-3
हाथों में सैनेटरी पैड लेकर गरबा करने लगे लड़के-लड़कियां 
सूरत का यह वीडियो 'इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी 'में खेले गए गरबे का है।  इसमें स्टूडेंट्स और टीचर हाथ में सेनेटरी नैपकिन पकड़कर गरबा खेलते देखे गए। इंस्टीट्यूट में ईवेंट मैनेजमेंट की छात्रा कीर्ति ने बताया कि, इस बारे में लोग बात करने से कतराते हैं। लेकिन मुझे गर्व है कि मैं इस गरबा का हिस्सा बनी। गरबे में 150 से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए। 
हाथों में सैनेटरी पैड लेकर 'गरबा'

खबर-4
CRPF के जवान ने भेजा CM को वीडियो, बताया खुद को होने वाला डाकू
CRPF की  74वीं बटालियन में पदस्थ जवान प्रमोद कुमार अपने ही चाचा से परेशान है। उसने चाचा पर उसकी जमीन हड़पने और परिवार को धमकाने का आरोप लगाया है। जवान ने वीडियो बनाकर कहा कि अगर उसकी समस्या ऐसे ही बनी रही, तो वो पान सिंह तोमर की तरह डाकू बन जाएगा।  प्रमोद कुमार यूपी के हाथरस जिले का रहने वाला है। अभी वो सुकमा(छग) में पदस्थ है। तीन महीने पहले उसने इसकी शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। 
CRPF के जवान ने खुद बताया डाकू
खबर-5
पाकिस्तान से अमेरिका तक चली 'खास ट्रेन', उड़ रहा खूब मजाक 
सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी आवाम ने ही एक वीडियो अपलोड कर पाकिस्तान रेलवे की लापरवाही को जग जाहिर कर दिया। 

इस वीडियो में सिंध के सुक्कुर के रोहरी रेलवे स्टेशन पर आवाम एक्सप्रेस ट्रेन के डिस्प्ले में लिखा था कि ये ट्रेन अमेरिका के लॉस एंजिलिस तक जा रही है। वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने पाकिस्तान का काफी मजाक बनाया। वहीं जब इस मसले पर पाकिस्तानी रेलवे मिनिस्टर शेख रशीद से बातचीत की गई, तो उन्होंने कहा कि अगर अल्लाह ने चाहा तो जल्द पाकिस्तान से अमेरिका के लिए ट्रेन चलेगी। हालांकि,अभी ऐसा गलती से डिस्प्ले हो गया। 
पाकिस्तान का उड़ रहा मजाक 
 

05:32मनमोहन सिंह के निधन के बाद वायरल हो रहा नवजोत सिद्धू का वीडियो, मांगी थी माफी06:16Year Ender 2024: मोदी की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास06:07Video: 'राहुल बहुत पास आए और...' महिला सांसद फांगनोन कोन्याक ने लगाया गंभीर आरोप01:41'... तो मैं अलग क्यों रहती' अतुल की पत्नी निकिता ने तोड़ी चुप्पी, खेला नया दांव01:48अतुल सुभाष केस में फिल्मी स्टाइल में हुई गिरफ्तारी, जानें पूरी कहानी02:02अतुल सुभाष केस में पत्नी निकिता के परिवार ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्या है सच02:12Supreme Court: दलित पिता और मां की जाति अलग, बच्चों को मिलेगा आरक्षण का लाभ?06:53पप्पू यादव ने गिनाई रेलवे की कमियां, रेलमंत्री ने पकड़ लिया अपना सिर - Video34:55वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe का Exclusive Interview, भारत से है खास रिश्ता01:35जब बहन प्रियंका की संसदीय पारी से पहले फोटोग्राफर बन गए राहुल गांधी- Video