दिल्ली में 27 सितंबर को एक डिबेट कंपटीशन हुआ था, जिसका टॉपिक था क्या मानवाधिकारों का पालन करते हुए देश में आतंकवाद और उग्रवाद से प्रभावी तरीके से निपटा जा सकता है? इसी विषय पर बोलते हुए असम राइफल्स के राइफलमैन बलवान सिंह का वीडियो वायरल हो रहा
खबर-1
जवान ने दिया खुशबू चौहान को जवाब, कहा, मानवता के रखवालों, हिंसा कौन सा सैनिक धर्म है
दिल्ली में 27 सितंबर को एक डिबेट कंपटीशन हुआ था, जिसका टॉपिक था क्या मानवाधिकारों का पालन करते हुए देश में आतंकवाद और उग्रवाद से प्रभावी तरीके से निपटा जा सकता है? इसी विषय पर बोलते हुए असम राइफल्स के राइफलमैन बलवान सिंह का वीडियो वायरल हो रहा है। उन्होंने मानवाधिकार के पक्ष में बोला। इससे पहले कांस्टेबल खुशबू चौहान का भी वीडियो वायरल हुआ था, जिन्होंने मानवाधिकारों के विपक्ष में बोला था।
राइफलमैन बलवान सिंह का वीडियो वायरल
खबर-2
सुपौल में थानेदार को लोगों ने पीटा, वीडियो हुआ वायरल
बिहार के सुपौल में एक मामूली एक्सीडेंट के बाद उपद्रव हो गया। लोगों ने थानाध्यक्ष को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इससे बाद पुलिस ने भी घरों में घुसकर उपद्रवियों को खींचकर बाहर निकाला और जमकर लाठियां भाजीं। पुलिस पर हमला करने में महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं। एक्सीडेंट के बाद स्थानीय लोगों ने एक्सीडेंट करने वाले की बाइक अपने पास रखी ली थी। बाइक सवार पुलिस के पास पहुंचा और मदद मांगी। इसके बाद छातापुर थानाध्यक्ष राघव शरण पुलिस बल के साथ बाइक छुड़ाने पहुंचे थे। इसी दौरान लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया।
पुलिस और पब्लिक में भिड़ंत
खबर-3
बेफिक्र होकर बस स्टैंड पर सो रही थी मां, 8 महीने के बच्चे को चुरा ले गई महिला
उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां गलशहीद इलाके में बस स्टैंड पर एक महिला को ब्रफिक्र होकर सोना महंगा पड़ गया। महिला बस स्टैंड पर जब सो रही थी, उसी वक्त एक महिला आई और 8 महीने के बच्चे को चुरा ले लेगी। घटना 7 अक्टूबर की बताई जा रही है। यह घटना बस स्टैंड पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
यूपी में बच्चा चोरी की वारदात
खबर-4
छोटी उम्र में खो दिया था एक हाथ, आज जिम में लोगों को ट्रेन करते हैं लोगन
अगर आप तकलीफों से डर जाएंगे तो आप कभी कामयाब नहीं हो पाएंगे। लेकिन अगर आप अपनी कमजोरी का सामना करेंगे, तो आपको सफल होने से कोई रोक नहीं सकता। लोगन जब 13 साल के थे, तब एक हादसे में उनका एक हाथ कट गया था। उस समय लोगन को ऐसा लगा कि अब उनकी जिंदगी में कुछ नहीं बचा है। लेकिन फिर उन्होंने हार मानने की जगह इस मुश्किल का सामना करने का फैसला किया। आज लोगन क्रॉसफिट ट्रेनर हैं। वो जिम में कई लोगों को ट्रेन करते हैं। साथ ही वो एक हाथ से 250 केजी से डेडलिफ्ट भी कर लेते हैं।
एक हाथ नहीं, हौसले से जीती जंग
खबर-5
खिड़की को तोड़ते हुए महिला के ऊपर कूद गया हिरण, CCTV में कैद हुई घटना
न्यूयॉर्क के हेयर सैलून में एक हिरण खिड़की तोड़ते हुए अंदर घुस गया। सीसीटीवी में यह पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई। खिड़की तोड़ते हुए वो महिला के ऊपर से गुजरा और दुकान के अंदर तोड़-फोड़ मचा दी।हिरण जिस महिला के ऊपर से गुजरा वो हेयर कट के लिए बैठी हुई थीं, उनको कुछ मामूली चोटें आईं हैं..
महिला के ऊपर कूद गया हिरण