वीडियो डेस्क। दिल्ली के जाफराबाद में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि बदमाश ने पहले फायरिंग की जिससे युवक बच गया था लेकिन दूसरी फायरिंग में वह घायल हुआ और अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। पुलिस ने घटना का CCTV फुटेज हासिल करने के बाद बताया दिल्ली के जाफराबाद इलाके में रईस अंसारी बुधवार दोपहर को अपने घर के बाहर खड़े हुए थे तभी हत्यारों ने बेहद नजदीक से उन पर गोलियां दागीं। पूरी घटना CCTV में कैद हुई है। फुटेज में मास्क पहने दो लोगों को रईस की ओर बढ़ते हुए देखा जा सकता है।