वीडियो डेस्क। देश का आम बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को आम बजट पेश किया। बजट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कई लोग सोच रहे थे कि हम आम आदमी पर टैक्स का बोझ डालेंगे, लेकिन ट्रांसपेरेंट बजट पर फोकस किया। वहीं वित्त मंत्री ने कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर पर बड़ा खर्च और हेल्थकेयर सेक्टर पर जोर देना इस बजट की 2 अहम बातें रहीं। इस बार संसद 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण शुरू हुआ, जोकि दोपहर 12 बजकर 50 मिनट तक चला। इस तरह से वे दो घंटे से भी कम समय तक बोलीं। ऐसे में हमारे एक्सपर्ट वरिष्ठ अर्थशास्त्री डॉक्टर अमरजीत सिंह खालसा से सिर्फ 7 मिनट में समझें इस पूरे बजट को।