वीडियो डेस्क। देशभर में चल रहे नागरिकता कानून के विरोध के बीच कुछ अच्छी तस्वीरें देखने को मिली हैं।
वीडियो डेस्क। देशभर में चल रहे नागरिकता कानून के विरोध के बीच कुछ अच्छी तस्वीरें देखने को मिली हैं। जहां बैंगलोर के टॉउन हॉल में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारी डीसीपी की एक अनोखी पहल के बाद वापस लौट गए। दरअसल कुछ लोग नागरिकता कानून के विरोध में टॉउन हॉल में बैठे थे। तभी डीसीपी चेतन राठौड़ ने प्रदर्शनकारियों को विश्वास में लिया। और फिर राष्ट्रीय गान गाना शुरू कर दिया। जिसके बाद धीरे धीरे करके सभी प्रदर्शनकारी वापस लौट गए। डीसीपी के इस अनोखे कदम की हर जगह तारीफ की जा रही है।