एक्सप्लेनर: विदेश मंत्री एस. जयशंकर का बड़ा बयान,कहा- पीओके भारत का हिस्सा

विदेश मंत्री डॉ.एस.जयशंकर ने कहा है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) भारत का हिस्सा है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने ये बयान दिया। विदेश मंत्री ने बताया कि पीओके पर हमारी स्थिति हमेशा से साफ रही है और यह आगे भी स्पष्ट रहेगी। पीओके भारत का हिस्सा है और हमें उम्मीद है कि एक दिन भौगोलिक रूप से इस पर हमारा अधिकार-क्षेत्र होगा।

वीडियो डेस्क। विदेश मंत्री डॉ.एस.जयशंकर ने कहा है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) भारत का हिस्सा है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने ये बयान दिया। विदेश मंत्री ने बताया कि पीओके पर हमारी स्थिति हमेशा से साफ रही है और यह आगे भी स्पष्ट रहेगी। पीओके भारत का हिस्सा है और हमें उम्मीद है कि एक दिन भौगोलिक रूप से इस पर हमारा अधिकार-क्षेत्र होगा। एस जयशंकर मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में शुरुआती 100 दिनों में विदेश मंत्रालय की उपलब्धियां बताया रहे थे। उन्होंने चीन की बेल्ट ऑन रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) पर भी भारत का रुख साफ किया। कहा, “बीआरआई पर पुनःविचार…जवाब न है। उन्होंने आगे बताया- जी-20 और ब्रिक्स सरीखे बड़े मंचों पर अब बड़े विषयों पर आज भारतीय आवाजों को और मुखर तरीके से सुना जा सकता है। हमारी राष्ट्रीय नीति व विदेश नीति के लक्ष्य पहले से अधिक मजबूत हुए हैं।

05:32मनमोहन सिंह के निधन के बाद वायरल हो रहा नवजोत सिद्धू का वीडियो, मांगी थी माफी06:16Year Ender 2024: मोदी की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास06:07Video: 'राहुल बहुत पास आए और...' महिला सांसद फांगनोन कोन्याक ने लगाया गंभीर आरोप01:41'... तो मैं अलग क्यों रहती' अतुल की पत्नी निकिता ने तोड़ी चुप्पी, खेला नया दांव01:48अतुल सुभाष केस में फिल्मी स्टाइल में हुई गिरफ्तारी, जानें पूरी कहानी02:02अतुल सुभाष केस में पत्नी निकिता के परिवार ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्या है सच02:12Supreme Court: दलित पिता और मां की जाति अलग, बच्चों को मिलेगा आरक्षण का लाभ?06:53पप्पू यादव ने गिनाई रेलवे की कमियां, रेलमंत्री ने पकड़ लिया अपना सिर - Video34:55वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe का Exclusive Interview, भारत से है खास रिश्ता01:35जब बहन प्रियंका की संसदीय पारी से पहले फोटोग्राफर बन गए राहुल गांधी- Video