जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाने को लेकर नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई को भाजपा सासंद शोभा करंदलाजे ने करारा जवाब दिया। शोभा करंदलाजे ने ट्वीट कर मलाला को सलाह दी कि उन्हें पाकिस्तान में हो रहे अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार पर बोलना चाहिए। साथ ही उन्हें पाकिस्तान में धर्म परिवर्तन और उत्पीड़न का सामना कर रहे लोगों के साथ समय बिताना चाहिए।
इस्लामाबाद/बेंगलुरु. जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाने को लेकर नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई को भाजपा सासंद शोभा करंदलाजे ने करारा जवाब दिया। शोभा करंदलाजे ने ट्वीट कर मलाला को सलाह दी कि उन्हें पाकिस्तान में हो रहे अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार पर बोलना चाहिए। साथ ही उन्हें पाकिस्तान में धर्म परिवर्तन और उत्पीड़न का सामना कर रहे लोगों के साथ समय बिताना चाहिए। दरअसल, मलाला ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र से अपील की थी कि वह कश्मीर में शांति स्थापित करने और बच्चों को दोबारा स्कूल भेजने में मदद करे। इसके बाद लोगों ने मलाला को जमकर ट्रोल किया था। साथ ही बलूचिस्तान में हो रहे अत्याचार की भी याद दिलाई थी।