सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, इसमें दिख रहा है कि एक शिक्षक छात्र को दौड़ा-दौड़ा कर बेरहमी से पीट रहा है। यह वीडियो बेंगलुरु के राजाजीनगर के बासवेश्वर प्री यूनिवर्सिटी कॉलेज का बताया जा रहा है।
बेंगलुरु. सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, इसमें दिख रहा है कि एक शिक्षक छात्र को दौड़ा-दौड़ा कर बेरहमी से पीट रहा है। यह वीडियो बेंगलुरु के राजाजीनगर के बासवेश्वर प्री यूनिवर्सिटी कॉलेज का बताया जा रहा है। घटना 15 अक्टूबर की है।
शिक्षक की पहचान हरीश के तौर पर हुई है। वह कॉलेज में गेस्ट टीचर है। पुलिस के मुताबिक, छात्र ने शिक्षक पर क्लास में एक मजाक कर दिया था। इसके बाद टीचर ने आपा खो दिया। यह पूरी घटना एक छात्र ने फोन पर रिकॉर्ड कर ली।