भोपाल. देशभर में नवरात्रि की धूम से हर्षोल्लास का माहौल है। इस बार नवरात्रि में सबने अलग-अलग थीम पर झांकी सजाई। कहीं सोने से बनी प्रतिमा की स्थापना की तो कहीं मोबाइल टावर के दुष्परिणाम का संदेश दिया। कहीं इसरो थीम पर पंडाल सजाया तो कहीं इको फ्रेंडली विषय को महत्व दिया। इन सबमें में देशक्ति की झलक भी देखने को मिली। भोपाल के सात नंबर स्टॉप पर माता रानी का पंडाल एयर स्ट्राइक थीम पर सजाया था। इस झांकी में पुलवामा आतंकी हमला, बालाकोट हवाई पट्टी भी देखने को मिली।
भोपाल. देशभर में नवरात्रि की धूम से हर्षोल्लास का माहौल है। इस बार नवरात्रि में सबने अलग-अलग थीम पर झांकी सजाई। कहीं सोने से बनी प्रतिमा की स्थापना की तो कहीं मोबाइल टावर के दुष्परिणाम का संदेश दिया। कहीं इसरो थीम पर पंडाल सजाया तो कहीं इको फ्रेंडली विषय को महत्व दिया। इन सबमें में देशक्ति की झलक भी देखने को मिली। भोपाल के सात नंबर स्टॉप पर माता रानी का पंडाल एयर स्ट्राइक थीम पर सजाया था। इस झांकी में पुलवामा आतंकी हमला, बालाकोट हवाई पट्टी भी देखने को मिली।