वायरल खबरें: छग सीएम पर बरसे कोड़े, तो वहीं ऋषि कपूर मीडिया पर भड़के

कोई इतना साहस कैसे कर सकता है कि भीड़ के बीच मुख्यमंत्री पर कोड़े बरसा दे? वो भी एक-दो नहीं, कई बार। मुख्यमंत्री भी मुस्कराते हुए हाथ आगे करके चुपचाप कोड़े खाते रहे। चौंक गए न! दरअसल, यह छत्तीसगढ़ की एक परंपरा है। इसे गोवर्धन पूजा के दिन मनाया जाता है। इसे यहां गौठान कहते हैं। सोमवार को इसी दौरान परंपरा के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हाथ पर कोड़े खाए। देखें 5 वायरल खबरें
 

वायरल 1
बुजुर्ग ने छत्तीसगढ़ के सीएम पर कई बार बरसाए कोड़े 
कोई इतना साहस कैसे कर सकता है कि भीड़ के बीच मुख्यमंत्री पर कोड़े बरसा दे? वो भी एक-दो नहीं, कई बार। मुख्यमंत्री भी मुस्कराते हुए हाथ आगे करके चुपचाप कोड़े खाते रहे। चौंक गए न! दरअसल, यह छत्तीसगढ़ की एक परंपरा है। इसे गोवर्धन पूजा के दिन मनाया जाता है। इसे यहां गौठान कहते हैं। सोमवार को इसी दौरान परंपरा के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हाथ पर कोड़े खाए। 
 

वायरल 2
जमीन पर लेटे हुए लोगों के उपर से गुजरी कई गायें
यह वीडियो देखकर किसी का भी दिल दहल सकता है। अगर पास से भी कोई जानवर दौड़कर गुजर जाए, तो हम घबरा जाते हैं। लेकिन यहां तो लोग अपने ऊपर से गायों को दौड़ाते हैं। दिवाली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा पर उज्जैन से करीब 75 किमी दूर बड़नगर तहसील के एक गांव में यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है। लोग रास्ते में लेट जाते हैं और फिर उनके ऊपर से गायें दौड़ाई जाती हैं। लोगों का मानना है कि ऐसा करने से उनकी मन्नतें पूरी होती हैं। 
 

वायरल 3
दिवाली पार्टी में अचानक भड़के ऋषि कपूर, बोले- हल्ला मत करो, हम इज्जतदार लोग
हर दिन किसी ना किसी सेलिब्रिटी के घर दिवाली सेलिब्रेशन पार्टी रखी जा रही है। हाल ही में प्रोड्यूसर एकता कपूर के घर पर दिवाली सेलिब्रेशन रखी गई थी। पार्टी में ऋषि कपूर पत्नी नीतू कपूर के साथ पहुंचे। इस दौरान वे मीडिया पर भड़कते दिखे और गुस्से में कहते हैं, 'शांत रहो, हम इज्जतदार लोग हैं और इज्जत का ख्याल रखना पड़ता है।' इसके बाद वो मीडिया को मक्खन मारते भी दिखे, 'इनके बिना हम और हमारे बिना ये नहीं जी सकते।' एक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 
 

वायरल 4
दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर का रेस्क्यू का वीडियो वायरल
केदारनाथ से एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है। खाई में गिरे हेलिकॉप्टर को भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर की मदद से ही निकाला गया। दरअसल, ये हेलिकॉप्टर केदारनाथ में हेलीपैड पर टेक ऑफ करते हुए क्रैश हो गया था

वायरल 5
68 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम की जिंदगी
तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में 68 घंटे पहले यानी शुक्रवार को एक 2 साल का बच्चा 25 फीट गहरे बोरवेल में जा गिरा था। लेकिन उसके बाद मासूम फिसलकर 100 फिट नीचे गहराई में चला गया। बताया जा रहा है कि सुजीत तक पहुंचने में और 12 घंटे का समय लगेगा। उसको बचाने के लिए पिछले तीन दिन से बचाव कार्य चल रहा है। लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं लगाया जा सका है। मासूम को निकलालने के लिए बचाव कार्य में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, अग्निशमन विभाग और अन्य टीमें शामिल हैं। जो बोरवेल के पास गड्डा खोदकर बच्चे को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
 

05:32मनमोहन सिंह के निधन के बाद वायरल हो रहा नवजोत सिद्धू का वीडियो, मांगी थी माफी06:16Year Ender 2024: मोदी की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास06:07Video: 'राहुल बहुत पास आए और...' महिला सांसद फांगनोन कोन्याक ने लगाया गंभीर आरोप01:41'... तो मैं अलग क्यों रहती' अतुल की पत्नी निकिता ने तोड़ी चुप्पी, खेला नया दांव01:48अतुल सुभाष केस में फिल्मी स्टाइल में हुई गिरफ्तारी, जानें पूरी कहानी02:02अतुल सुभाष केस में पत्नी निकिता के परिवार ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्या है सच02:12Supreme Court: दलित पिता और मां की जाति अलग, बच्चों को मिलेगा आरक्षण का लाभ?06:53पप्पू यादव ने गिनाई रेलवे की कमियां, रेलमंत्री ने पकड़ लिया अपना सिर - Video34:55वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe का Exclusive Interview, भारत से है खास रिश्ता01:35जब बहन प्रियंका की संसदीय पारी से पहले फोटोग्राफर बन गए राहुल गांधी- Video