प्याज की कीमतें देशभर में आसमान छू रही हैं। राजधानी दिल्ली समेत बड़े शहरों में प्याज के खुदरा भाव 70-80 रुपए प्रति किलो पहुंच गए हैं।
एक्सप्लेनर:प्याज की कीमतें देशभर में आसमान छू रही हैं। राजधानी दिल्ली समेत बड़े शहरों में प्याज के खुदरा भाव 70-80 रुपए प्रति किलो पहुंच गए हैं। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने जनता को प्याज की महंगी कीमतों से इजात दिलाने के लिए नई योजना बनाई है।मुख्मंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्याज के बढ़ते हुए दामों को लेकर कहा कि हम प्याज की खरीद कर रहे हैं। हम मोबाइल बैन से प्याज की सप्लाई करेंगे। जनता से सिर्फ 24 रुपए प्रति किलो के हिसाब से कीमत चुकानी पड़ेगी। इस योजना के लिए ठेका भी हो गए हैं। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले हफ्ते प्याज की खुदरा कीमतें 57 रुपए प्रति किलो थीं। वहीं, मुंबई में 56, कोलकाता में 48 और चेन्नई में प्याज की कीमतें 34 रुपए प्रति किलो थीं। हरियाणा की राजधानी गुरुग्राम में प्याज 60 रुपए प्रति किलो पहुंच गया है। आखिर क्यों क्यों 80 रुपए किलो पहुंचे प्याज के दाम, ये इसके 5 बड़े कारण