देशभर में 'हर-घर तिरंगा' की तैयारी शुरू, गोल्डन बॉय जेरेमी लालरिननुंगा ने बताया- मेरा तिरंगा जब हवा में लहराता है तो सैल्यूट करने हाथ अपने आप उठ जाता है। देश आजादी के अमृत महोत्सव मना रहा है। ऐसे में हर घर तिरंगा अभियान भी शुरु हुआ है
कॉमनवेल्थ गेम्स में वेट लिफ्टिंग में गोल्ड जीतने वाले मिजोरम के 19 साल के जेरेमी लालरिनुंगा ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने एशियानेट न्यूज के साथ जीते के बाद का अपना अनुभव शेयर किया। उन्होंने उस पल के बारे में भी बात की जब गोल्ड जीतने के बाद बरमिंघम में तिरंगा शान से लहराया। जेरेमी कहते हैं कि मैं आर्मी से हूं और जब मैं अपने देश के झंडे को ऊपर उठता देखता हूं तो मेरा हाथ खुद ब खुद सैल्यूट करने के लिए ऊपर उठ जाता है। सुनिए क्या बोले जेरेमी?