कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने वाले 19 साल के जेरेमी कहते हैं कि जब तिरंगा ऊपर उठता है तो सैल्यूट करने के लिए हाथ खुद ब खुद उठ जाता है। 300 किग्रा भार उठाने वाले जेरेमी ने एशियानेट के साथ अपने अनुभव शेयर किए
वीडियो डेस्क। कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने वाले 19 साल के जेरेमी लालरिनुंगा आप हर घर में फेमस हो गए हैं। उन्होंने भारत को गोल्ड जिताकर इतिहास रच दिया है। जेरेमी ने 67 किलो भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने गेम्स रिकॉर्ड बनाते हुए कुल 300 किलो वजन उठाया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस दौरान वे दर्द से कराह रहे थे वॉमअप करने की भी हिम्मत नहीं है। जेरेमी कहते हैं कि गोल्ड जीत लिया लेकिन मैं जो करना चाहता था वो नहीं किया। एशियानेट न्यूज ने जेरेमी लालरिनुंगा से एक्सक्लूसिव बातचीत की है। जेरेमी ने अपना अनुभव बताया है। मिजोरम के रहने वाले जेरेमी ने 9 साल की उम्र से प्रैक्टिस शुरू कर दी थी। सुनिए उन्होंने क्या कहा।