मुंबई सिटी एफसी को 2-1 से हराकर पहली बार बेंगलुरु एफसी ने डूरंड कप का खिताब अपने नाम किया। लेकिन मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें राज्यपाल एल.गणेशन की लोग आलोचना कर रहे हैं
वीडियो डेस्क। कोलकाता के सॉल्टलेक स्टेडियम में रविवार को डूरंड कप के फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें बेंगलुरु एफसी की जीत हुई। मुंबई सिटी एफसी को 2-1 से हराकर पहली बार बेंगलुरु एफसी ने डूरंड कप का खिताब अपने नाम किया। लेकिन मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो मैच खत्म होने के बाद ट्रॉफी देने का है। जहां फोटो सेशन के दौरान पश्चिम बंगाल के राज्यपाल एल.गणेशन ने फोटो खिंचवाते वक्त ट्रॉफी ले रहे सुनील छेत्री को साइड कर दिया। जिसके बाद फैंस आग बबूला हो गए। फैन्स ने राज्यपाल की आलोचना की है।