Why Market Crashed Today : ट्रंप की टैरिफ ने पूरा शेयर बाजार हिला दिया है। सोमवार 7 अप्रैल को सेंसेक्स 3000 अंक गिरकर करीब 72,300 पर आ गया, निफ्टी में 900 अंकों की गिरावट आई। ये लुढ़कर 22,000 से नीचे आ गया। सुबह 10 बजे तक सेंसेक्स के 30 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। टाटा स्टील हो या टाटा मोटर्स या फिर इंफोसिस जैसी बड़ी कंपनियां बड़े दबाव में नजर आ रही हैं। NSE के सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी मेटल को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। आईटी, ऑयल एंड गैस और हेल्थकेयर इंडेक्स सभी में भयंकर गिरावट है। जानिए इसके पीछे का कारण क्या है... Read News at- https://hindi.asianetnews.com/business-news/money-news/stock-market-crash-reasons-today-nifty-50-sensex-updates-on-7-april-2025/articleshow-0q8idzi