
अहमदाबाद में हाल ही में एक विमान हादसा हुआ, जिसने सभी को हैरान कर दिया। इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि जिन लोगों की इसमें मौत हुई उनको पहचानना तक मुश्किल हो गया। इसलिए डीएनए मैच कर उनकी पहचान की जा रही है और शवों को उनके परिवार वालो्ं को सौंपा जा रहा है। देखिए किस तरह से इस हादसे में जान गंवाने वाले परिजनों परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है। अस्पताल के बाहर वो लोग शवों का इंतजार कर रहे हैं। हादसे के बाद परिजन बता रहे हैं कि कैसे वह रोज अपनों के शव को लेने के लिए यहां पर आ रहे हैं। हालांकि तमाम प्रक्रियाओं के चलते उन्हें कई बार ऐसे ही वापस जाना पड़ रहा है। वह इंतजार कर रहे हैं कि कब उन्हें शव मिले और वह उनका अंतिम संस्कार कर सकें।