दिल्ली: राज्यसभा में अमित शाह के बयान पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा: BJP PoK की तरफ देख भी नहीं सकती… 11 साल से सरकार दोस्ती के दावे कर रही थी और अब ये दिन देखने को मिल रहे हैं। यह बुरे दिनों की शुरुआत है।" उन्होंने बेरोजगारी, महंगाई और किसानों की हालत को लेकर भी सरकार को घेरा और कहा कि देश के युवाओं को रोजगार चाहिए, न कि केवल वादे।