समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहलगाम पर चर्चा को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में सेना की ओर से जो साहस दिखाया गया वह उसकी सराहना करते हैं। सेना के जवानों ने जिन परिस्थितियों में वह साहस दिखाया वह भी काबिल ए तारीफ है। हो सकता है कि अगर उन्हें और मौका मिलता तो वह पीओके भी ले लेते। अखिलेश यादव ने अपने बयान में आगे कहा कि जब चर्चा पहलगाम पर हो तो उससे पहले भी एक घटना हुई है उसकी जानकारी भी जनता को नहीं मिली है। आखिरकार आतंकवादी घटनाएं बार-बार क्यों हो रही हैं। जब पहलगाम की घटना हुई तो आतंकवादी कहां गए।