पूरे देश में वोटर वेरिफिकेशन के आदेश को लेकर इमरान मसूद ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के सपनों को चकनाचूर न करिए। ये लोकतंत्र को उखाड़ ही फेंकेंगे क्या। ये लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं। क्या ये लोग चाहते हैं कि जिसे ये पसंद करें सिर्फ वही मतदान करे। आपको बता दें कि वोटर वेरिफिकेशन को लेकर मानसून सत्र के दौरान लगातार नाराजगी देखने को मिल रही है। इसी बीच इमरान मसूद ने यह बयान जारी करते हुए निशाना साधा। महाराष्ट्र के अंदर जो किया गया उसका सबूत मिटा दिया गया। इतना सफाई से काम किया जा रहा है कि किसी की नजर में न आए। इसके बाद जब वह पकड़ में आ रहा है तो इधर-उधर की बात की जा रही है।