पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी ने हाल ही में भारत को लेकर टिप्पणी की थी। उनकी टिप्पणी पर दिवंगत उर्दू कवि मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज़ राणा की प्रतिक्रिया आयी है। उन्होंने बिलावल भुट्टो को करारा जवाब दिया है। तबरेज राणा ने कहा कि मुझे बड़ी हैरत हुई कि इस चूजे के अंदर इतना घमंड है। जितने बड़े इलाके का यह नेता है उतना बड़ा इलाका हमारे शहर में कुत्तों के पास होता है। इस दौरान उन्होंने मुनव्वर राणा की नज्म भी पढ़ी। बिलावल भुट्टो-जरदारी के बयान के बयान को उन्होंने गीदड़ धमकी बताई। इसी के साथ कहा कि पूरे पाकिस्तान पर ही निर्दयता दिखानी होगी। अब हम बैकफुट पर नहीं आ सकते हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अगर बाथरूम में कॉक्रोच है तो हमें हार्पिक डालने के लिए कंपनी से परमीशन लेनी होगी क्या।