बिहार चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की तैयारी जारी है। इस बीच चिराग पासवान का एक बयान सामने आया है जो चर्चाओं में बना हुआ है। दरअसल चिराग पासवान ने यह बयान इंटरव्यू के दौरान दिया है। उन्होंने कहा कि 'बिहार में NDA गठबंधन एक ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर होगा। मैं मानता हूं कि इस बार हम बिहार में 225 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएंगे। नीतीश कुमार पर मेरा पूरा विश्वास है। उन्हें बिहार की जनता ने उनके काम के आधार पर सुशासन बापू का नाम दिया है।' उन्होंने आगे कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि 'वह अगले 5 वर्षों तक पद पर बने रहने के लिए पूरी तरह स्वस्थ और तंदुरुस्त हैं। मैं चाहूंगा कि वे स्वस्थ रहें और उनके अनुभव का लाभ हमें मिलता रहे। मैं मानता हूं कि बिहार को अगले 5 सालों के लिए उन्हीं के नेतृत्व की जरूरत है।'