अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दमदार भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि “राम मंदिर के लिए सत्ता भी गंवानी पड़े तो कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।” सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम लोगों ने 2017 में जब दीपोत्सव के आयोजन को आगे बढ़ाया था तो हमारे मन में एक ही बात थी कि कैसे भी हो अयोध्या को उसकी पहचान मिलनी चाहिए, सम्मान मिलना चाहिए। जब पहली बार यहां आने की बात हुई तो मुझे कोई समस्या नहीं थी लेकिन नौकरशाही का बड़ा वर्ग कहता था कि अयोध्या जाने पर विवाद खड़ा होगा। एक वर्ग ऐसा था जो कहता था आप जाएंगे फिर राम मंदिर की बात होगी। जिस पर हमने साफ कह दिया कि अगर मंदिर के लिए सत्ता गंवानी पड़े तो कोई समस्या नहीं है।