Yogi सरकार की तर्ज पर अब राजधानी दिल्ली में भी गांव के नाम बदलने की राजनीति तेज हो गई है। दिल्ली बीजेपी ने दिल्ली के कई गांव के नाम बदले जाने की कवायद तेज कर दी है। हाल ही में भाजपा ने साउथ दिल्ली के मोहम्मदपुर गांव का नाम माधवपुरम कर दिया। साथ ही पार्टी के कुछ लोगों दवारा गांव में जाकर माधवपुरम नाम से बोर्ड भी लगा दिया गया है। पार्टी गांव में जाकर नाम बदले जाने को लेकर गांव में रहने वाले लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रही हैं। वहीं भाजपा नेता अनिल शर्मा संवैधानिक रूप से इस गांव का नाम बदलने की मांग दिल्ली विधानसभा में रखने वाले हैं। अनिल शर्मा के मुताबिक ये मांग गांव के लोगों की है।