Karnataka Smart Meter Scam: कर्नाटक में स्मार्ट मीटर (Smart Meter) की खरीद और इंस्टालेशन में बड़े पैमाने पर लूट की गई है। Asianet-Suvarna News ने कर्नाटक कांग्रेस सरकार द्वारा स्मार्ट बिजली मीटर की खरीद में 7,500 करोड़ रुपये की भारी अनियमितताओं का खुलासा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्ट मीटर की कीमतों में भारी गड़बड़ी करते हुए आम आदमी के खून-पसीना की गाढ़ी कमाई का 7,408 करोड़ रुपये का बंदरबांट कर लिया गया है। हद तो यह है कि सब्सिडी का घोटाला किया ही गया है, आम जनता से भी स्मार्टमीटर के नाम एक्स्ट्रा वसूला जा रहा।