
बीते कुछ सालों में थार से हुए हादसों के बीच हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह का एक बयान सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है. हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि "थार और बुलेट से बदमाश चलते हैं. जिसके पास भी थार होगी, उसका दिमाग घुमा होगा" एक प्रेस कॉफ्रेंस में हरियाणा डीजीपी ने कहा- "जिस तरह की गाड़ियां हैं, वो माइंडसेट शो करता है. थार गाड़ी वाले स्टंट करते हैं. हमारे एसीपी के बेटे ने थार से एक को कुचला, बाद में पैरवी करने आए"