
रामबन (जम्मू-कश्मीर) ,28 मई 2025, (एएनआई): जम्मू-कश्मीर में मौसम ने एक बार फिर कहर बरपाया है। भारी बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं ने राज्य के कई इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बता दें कि रामबन में भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण पेड़ उखड़ने से कई गाड़ियां और घरों को नुकसान पहुंचा है। कुछ इलाकों में तो घरों और इमारतों को काफी नुकसान पहुंचा है और कुछ लोग बेघर हो गए हैं। इसके अलावा, राष्ट्रीय राजमार्ग भी अवरुद्ध हो गया है। फिलहाल मार्ग को सुचारु करने का काम किया जा रहा है।