कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि नागपुर में हुई हिंसा के लिए सरकार जिम्मेदार है । उन्होंने यह भी कहा है कि सरकार के संरक्षण में लोगों को एक-दूसरे के खिलाफ लड़ाया जा रहा है । इमरान मसूद ने मुख्यमंत्री फडणवीस से मांग की है कि वे इस स्थिति की जिम्मेदारी लें और लोगों को शांति बनाए रखने के लिए कहें । दूसरी ओर, मुख्यमंत्री फडणवीस ने लोगों से अपील की है कि वे पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें और अफवाहों पर ध्यान न दें ।