
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांचवा T20 इंटरनेशनल मुकाबला 19 दिसंबर यानी कि आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम इस सीरीज को 3-1 से जीतना चाहेगी, फिलहाल वो सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम भी 2-2 से सीरीज को खत्म करना चाहेगी। लेकिन अगर भारत ये मैच जीतना चाहती है, तो उन्हें ये पांच स्ट्रेटजी पर काम करना जरूरी है...