हाल में ही आए में म्यांमार के भूकंप में जिस तरह से भारत सरकार ने भारत ने तुरंत बड़े स्केल पर सहायता की। उससे प्रभावित होकर म्यांमार के लोग, मीडिया, बौद्ध मोंक मुक्तकंठ से भारत की सहायता की प्रशंसा करते हुए बोल रहे हैं गॉड ब्लेस इंडिया एंड इट्स लीडरशिप। आइए जानते हैं कि आखिर क्यों भारत और यहां की लीडरशिप की यह तारीफ हो रही है।