ट्रंप के टैरिफ से भारत को होने वाले नुकसान को लेकर राघव चड्ढा ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत ने अमेरिका के साथ दोस्ती निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। लेकिन उसका गलत सिला हमें मिला। ट्रंप टैरिफ बदलने पर भारतीय अर्थव्यवस्था के चरमराने को लेकर पहले ही मैंने (राघव चड्ढा) ने भविष्यवाणी की थी। इसके बाद कई लोगों का रोजगार भी जाएगा।