
इंदौर, मध्य प्रदेश, 28 मई, 2025, एएनआई: मध्य प्रदेश के इंदौर में मेट्रो ट्रेन पटरियों पर दौड़ने को तैयार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई, 2025 को इसका उद्घाटन करेंगे और हरी झंडी दिखाकर मेट्रो को रवाना करेंगे. मेट्रो ट्रेन के पहले चरण में 6 किलोमीटर लंबे सुपर कॉरिडोर पर परिचालन की तैयारी पूरी कर ली गई है. इंदौर मेट्रो से शहरवासियों को आधुनिक और सुविधाजनक सफर मिलेगा. जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने इंदौर मेट्रो और पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों को लेकर क्या जानकारी दी, सुनिए.