
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की मौत हो गई थी और विनय नरवाल के जन्मदिन के मौके पर परिवार ने करनाल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। वहीं, परिवार ने विनय को शहीद का दर्जा देने की मांग उठाई है। विनय की पत्नी ने कहा कि पहलगाम की घटना के बाद जिस तरह से लोग मुस्लिमों और कश्मीरियों के खिलाफ जा रहे हैं वह उसके खिलाफ हैं। वहीं विनय के परिवार के सदस्यों ने कहा कि पहलगाम की घटना को लेकर सरकार बहुत कुछ कर रही है। हमें जल्द से जल्द न्याय चाहिए। इस मौके पर विनय नरवाल की पत्नी की आंखों में आंसू नजर आएं। वह काफी भावुक नजर आईं।