
कटरा, रियासी (जम्मू-कश्मीर), 06 जून 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा, " पाकिस्तान ने पहलगाम में इन्सानियत और कश्मीरियत, दोनों पर वार किया। उसका इरादा भारत में दंगे कराने का था, कश्मीर के मेहनतकश लोगों की कमाई रोकने का था, इसलिए पाकिस्तान ने पर्यटकों पर हमला किया।