नैनीताल (Nainital) की खूबसूरती निहारने के लिए अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी पीछे छोड़कर वहां पहुंचे पर्यटकों (Tourists) को अब अपना बजट थोड़ा बढ़ाना पड़ेगा. कारण है आने वाले दिनों में यहां लगने वाला ग्रीन टैक्स, जिसे अब पर्यटकों को देना ही होगा. इस ग्रीन टैक्स (Green Tax) को जल्द लागू करने की तैयारी है. मसूरी (Mussoorie) की तर्ज पर इसे नैनीताल में भी लागू किया जा रहा है. इस टैक्स से उत्तराखंड को कितना लाभ मिलने वाला है. इस संबंध में यहां की नगर पालिका अध्यक्ष ने जानकारी दी है।