आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को दिखावटी बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसी भी महत्वपूर्ण मुद्दे पर बात नहीं की। प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन महादेव में आतंकियों को मार गिराया गया है। इस पर संजय सिंह ने कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार को मारे गए आतंकियों की पहचान आतंकवादी हमलों में शहीद हुए पीड़ित परिवारों से करवानी चाहिए।