
CDS अनिल चौहान ने रांची में 'Operation Sindoor: बच्चों से संवाद' विषय पर स्कूली बच्चों के साथ बातचीत में बताया की 7th May की रात को ही क्यों पाकिस्तान में आतंकवादियों पर हमले के लिए चुना गया।अभियान में पाकिस्तान के निर्दोष नागरिकों को कोई नुकसान न हो, इसे भी सुनिश्चित करना था। इस अभियान में न केवल थल सेना और वायु सेना, बल्कि नौसेना सेना ने भी अपनी भूमिका निभाई थी. पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने ऑपरेशन सिंदूर युद्धविराम में मध्यस्थता के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावों का सार्वजनिक रूप से खंडन किया है। भारत ने किसी भी तीसरे पक्ष की भागीदारी से साफ इनकार कर दिया.