मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में तमाम नेताओं ने भाग लिया। इसके बाद कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि काफी समय बीत चुका है और सरकार को अपनी चूक के ऊपर अपनी बात रखनी होगी। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भी बातचीत की और कहा कि युद्ध के लिए हमने अपनी सेनाओं को पूरा समर्थन दिया। इसके बाद जो कुछ भी हुआ उस पर पीएम मोदी को जानकारी देनी चाहिए। जो बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से आ रहे हैं वे कहीं न कहीं भारत की गरिमा और सेना के शौर्य पर सवाल उठाता है। चुनाव आयोग विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ वार्तालाप करने से भी हिचकिचा रहा है। उन्होंने कहा कि रक्षा और विदेश नीति पर बात रखना बहुत जरूरी है। पीएम मोदी ने कहा कि मणिपुर में कुछ ही महीनों में शांति बहाल हो जाएगी लेकिन लगभग 2.5 वर्ष हो चुके हैं और वहां अभी तक शांति स्थापित नहीं हुई है।