पीएम मोदी ने नागपुर में रोड शो किया। नागपुर में रोड शो के दौरान जमकर मोदी-मोदी के नारे प्रशंसकों के द्वारा लगाए गए। पीएम मोदी के रोड शो के दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ नजर आई और पुलिस के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था भी पूरी तरह से चाक चौबंद रखी गई। रोड शो के दौरान जमकर पुष्पवर्षा भी की गई। लोग प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आए और घंटों तक सड़कों पर खड़े रहे। जब पीएम मोदी वहां से गुजरे तो हाथ हिलाकर लोगों ने उनका अभिवादन किया। तमाम लोग इस खास पल को मोबाइल कैमरे में कैद करते हुए भी नजर आए।