ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान सांसद प्रणीति शिंदे के द्वारा की गई टिप्पणी पर जमकर हंगामा हो रहा है। इस बीच उन्होंने अपनी टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए नए विवाद को जन्म दे दिया है। शिंदे ने साफ किया कि अगर उनकी बात से पहलगाम हमले के प्रभावित परिवारों को कष्ट हुआ है तो वह माफी मांगने को तैयार है। लेकिन वह भाजपा या अंधभक्त ट्रोलर्स से माफी मांगने से इनकार करती हुई नजर आईं। इसी के साथ उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि सैन्य अभियान का इस्तेमाल प्रचार या दिखावे के लिए किया गया। ज्ञात हो कि प्रणीति शिंदे ने ऑपरेशन सिंदूर को सरकार का एक तमाशा करार दिया था। उन्होंने कहा था कि यह ऑपरेशन वास्तविक सफलता से ज्यादा एक मीडिया शो था।