नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर चुनाव आयोग को धमकाने के आरोप में बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा, "राहुल गांधी का ये पहली बार नहीं है जब वो संवैधानिक संस्थाओं को धमका रहे हैं। विपक्ष लोकतंत्र को कमजोर करने की साजिश कर रहा है और देश की छवि खराब करना चाहता है।" रिजिजू ने ये भी कहा कि अब विपक्ष के नेता भी राहुल गांधी के खिलाफ बोल रहे हैं और लोग कह रहे हैं कि "राहुल गांधी गंदा खेल खेल रहे हैं।"