शबाना आजमी 75 साल की हो गई हैं. उनका ये बर्थडे बहुत धूमधाम से मनाया गया. शबाना आजमी के बर्थडे पर एक्ट्रेस रेखा भी पहुंची थीं. बर्थडे पार्टी में उनका वेस्टर्न लुक सेंटर ऑफ अट्रेशन बना हुआ था. रेखा एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव नही हैं लेकिन वो पब्लिक इवेंट्स में छाई रहती हैं. रेखा का कभी ट्रेडिशनल तो कभी वेस्टर्न लुक देखने को मिलता है. शबाना आजमी के बर्थडे में रेखा का ग्लैमरस लुक देखने को मिला. उन्होंने ब्लैंक एंड व्हाइट आउटफिट पहना था. उन्होंने अपने लुक को ओवरसाइज्ड कोट, शेड्स और टर्बन स्टाइल हेडगियर से कंप्लीट किया.