दिल्ली-NCR की आबोहवा एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुँच गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, अक्षरधाम क्षेत्र में AQI 411 दर्ज किया गया, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है। खराब होती हवा की गुणवत्ता को देखते हुए सरकार ने GRAP-2 (Graded Response Action Plan) लागू कर दिया है। अब कई क्षेत्रों में निर्माण गतिविधियों पर रोक और वाहनों पर सख्ती जैसे कदम उठाए जा रहे हैं।