
पनामा सिटी (पनामा), 28 मई 2025: शशि थरूर (Shashi Tharoor) के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल (All Party delegation) इस समय पनामा (Panama) में है. आतंकवाद (Terrorism) के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई में सहयोग के लिए ये प्रतिनिधिमंडल पनामा पहुंचा है. यहां शशि थरूर ने अपने वक्तव्य से एकता का जबरदस्त संदेश दिया.