तेजस्वी यादव की ओर से डिप्टी सीएम पर आरोप लगाया गया कि उनके पास दो वोटर कार्ड हैं। तेजस्वी ने डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के दो EPIC नंबर भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शेयर किए। इस मामले पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की प्रतिक्रिया सामने आई। चिराग पासवान ने कहा कि अभी कुछ ही दिन पहले जब हम लोग कह रहे थे कि तेजस्वी यादव के पास 2 EPIC नंबर है तो वह लीपापोती में लगे हुए थे। लेकिन अब वह दूसरे पर ऐसे आरोप लगा रहे हैं। अगर ऐसा कोई मामला है तो चुनाव आयोग उसके देखेगा। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी को भी आड़े हाथों लिया और उन्हें जमकर सुनाया।