फिल्म My Name Is Khan के एक सीन के दौरान शूटिंग के समय टैंक में रियल स्नेक घुस गया था। डायरेक्टर करण जौहर ने खुद बताया था कि उस समय सेट का माहौल देखने लायक था। एक्ट्रर और क्रू फ्रीज हो गए थे और कैमरा भी रोका गया था। हालांकि बाद में सब कुछ ठीक होने पर सीन को शूट किया गया।